logo

राउरकेला से माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए रवाना श्रद्धालुओं का जत्था।

राउरकेला से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जत्था कटरा रवाना।
श्री राजू चडंक के सानिध्य मे राउरकेला से जम्मू के कटरा स्थित माता के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की टोली जम्मू- तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई । यह यात्रा राउरकेला के पहाड़ी पर माता के गुफा की खोज की 29 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हुई है । उल्लेखनीय है कि राउरकेला के पहाड़ों पर स्थित इस सुप्रसिद्ध मंदिर की स्थापना का सारा श्रेय श्री राजू चडंक को ही जाता है। 24 फरवरी 1996 के दिन श्री राजू चडंक द्वारा ही राउरकेला के निर्जन पहाड़ी पर इस गुफा की मौजूदगी का ज्ञात हुआ तत्पश्चात ही उन्हीं की अगुआई मे वहां माता के मंदिर का निर्माण हुआ।
जम्मू कटरा की यात्रा मे तीर्थयात्रियों को प्रस्थान कराने के लिए बड़ी संख्या में भक्त रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां वैष्णो देवी की जय जयकार की गई।
श्री राजू चांडक भक्तों की टोली को लेकर जम्मू कश्मीर की कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना हुए हैं। राजू चाडक इस से पहले 82 बार कटरा जाकर मां बैष्णो देवी का दर्शन कर चुके हैं। वे राउरकेला बैष्णो देवी मंदीर के छ: बार अध्यक्ष रह चुके हैं।उनके साथ जाने वाली टोली अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, बाघा बोर्डर एवं अन्य दर्शनीय स्थलों का दर्शन करेंगे। जम्मू में मां बैष्णो के दर्शन के साथ शिवखोरी एवं जम्मू के आसपास का दर्शन करेंगे। भक्तों की टोली में लक्ष्मी गोयल, पंकज गोयल, मनोज अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, जगन्नाथ साहू, कमला साहू, ललिता ठाकुर, कुंदन ठाकुर, सरस्वती ठाकुर, दीपक ठाकुर, आदर्श ठाकुर, शीतल प्रसाद एवं अन्य लोग शामिल हैं।

माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिये इच्छुक कोई भी श्रद्धालु श्री राजू चडंक से संपर्क कर सकता है क्यों कि श्री चडंक जी का कहना है यह यात्रा का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा जब तक माता का बुलावा आता रहेगा।

37
676 views